Surprise Me!

T Raja Singh ने BJP से इस्तीफा क्यों दिया, खुद बताई वजह | Telangana Politics | वनइंडिया हिंदी

2025-06-30 28 Dailymotion

T Raja Singh Resigns From BJP : तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी (BJP )को तगड़ा झटका लगा है। गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की बड़ी वजह है तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी आलाकमान का फैसला। राजा सिंह ने अपने त्यागपत्र में सीधे तौर पर नाराज़गी जाहिर की और लिखा कि पार्टी नेतृत्व ने उन कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जिन्होंने वर्षों तक बीजेपी के लिए काम किया। और ऐसा कदम राजा सिंह ने श्री रामचंदर राव को तेलंगाना के लिए भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की अटकलों के बीच उठाया है. अब बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद टी राजा का पहला बयान (T Raja First Statement) भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने की असल वजह बताई है. क्या कुछ कहा चलिए सुनते हैं.


#TRajaSingh #BJPNews #TelanganaPolitics #BJPResignation #TelanganaBJP
#RajaSinghResigns #BJPLeadershipCrisis #TRSvsBJP #IndianPolitics
#BreakingNews #GoshamahalMLA #BJPUpdate

~PR.89~HT.408~ED.110~